Welcome to Pariyavaran Sanrakshan Gatividhi – Punjab
Harit - The Way of Life Holistic Action for Revival of Indigenous Traditions पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक कर्त्तव्य

एक दिवसीय हर्बल गार्डन प्रशिक्षक कार्यशाला — सफलतापूर्वक आयोजित

हर्बल गार्डन कार्यशाला — लुधियाना

तिथि: 27 जुलाई, 2025 (रविवार)
समय: प्रातः 9.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक
स्थान: गुरु नानक देव भवन, लुधियाना

मुख्य आकर्षण एवं झलकियाँ

  • कार्यशाला में हर्बल पौधों के विशेषज्ञों और आयुर्वेदिक डॉक्टरों ने प्रशिक्षण दिया।
  • बीज, पौधे व साहित्य निःशुल्क वितरित किए गए।
  • बिक्री हेतु विविध सामग्री भी उपस्थित रही।
  • भागीदारों ने हर्बल गार्डन की स्थापना, औषधीय पौधों के उपयोग तथा घरेलू एवं प्राकृतिक चिकित्सा के उपायों को सीखा।

कार्यक्रम की सफलता

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, आयुर्वेद प्रेमी एवं स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने प्राकृतिक चिकित्सा और हर्बल गार्डनिंग के महत्त्व को जाना और व्यवहारिक तौर-तरीकों को सीखा।

आयोजक एवं सहयोगी

  • आयोजक: IMC, लुधियाना
  • संयोजक: पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, पंजाब
  • सह-संयोजक: आरोग्य भारती, विश्व आयुर्वेद परिषद, भारत विकास परिषद, विवेकानंद सेवा ट्रस्ट, लुधियाना, विज्ञान भारती

“कार्यशाला में सम्मिलित सभी सहभागियों ने प्राकृतिक जीवन शैली एवं स्वास्थ्य संरक्षण के लिए हर्बल गार्डन को अपनाने की प्रेरणा ली।”